Header Ads

वास्तु टिप्स: भोजनकक्ष में इस जगह लगाएं आइना, वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति

vastu tips Image Source : INSTAGRAM/ SIGOJA

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए भोजनकक्ष में आइने के बारे में। भोजनकक्ष में आइना लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है और वो भी बड़ी आकृति का। भोजनकक्ष की दीवार पर लगे बड़े-बड़े आइने ऊर्जा के अद्भुत स्त्रोत होते हैं। यह भाग्य के लिये बहुत ही शुभ माना जाता है।

अगर भोजनकक्ष में ठीक डाइनिंग टेबल के सामने बड़ा-सा आइना लगा हो तो उसमें खाने के दौरान देखने पर खाने के दौगुने होने का आभास होता है। जिससे भूख तो अधिक लगती ही है साथ ही  घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और उनमें खुशी का संचार बढ़ता है। इसके अलावा अगर आपका किचन पश्चिम मुखी है तो आप पीछे की तरफ, यानी पूर्व दिशा की दीवार पर एक गोल शीशा लगाएं। इससे आपके किचन में जो भी वास्तु दोष है वो दूर हो जायेगा।

वास्तु टिप्स: घर में ना रखें दरवाजे पर लगे आइने वाली अलमारियां, आय में हो सकती है कमी



from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2Ay7mXn

No comments

Powered by Blogger.