Header Ads

यूनुस खान ने दी सलाह, पांच साल बाद करें विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना

Virat Kohli and Babar Azam Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी और लिमिटेड ओवरों के नए कप्तान बाबर आजम की तुलना भारत के दिग्गज विराट कोहली से की जाती रही है, लेकिन टीम के पूर्व खिलाड़ी यूनुस खान का मानना है कि इस समय दोनों के बीच तुलना करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

यूनुस खान का मानना है कि विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कदम रखा था। इसके तीन साल बाद उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। वहीं बाबर विराट कोहली से 6 साल छोटे हैं और उन्होंने साल 2015 में अपना डेब्यू किया। उस समय तक विराट कोहली अपने चरम पर पहुंच चुके थे। इसके साथ ही दोनों के बीच लगभग 300 इंटरनेशनल मैचों का अंतर है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की वर्ल्ड क्लास फिटनेस के पीछे है इस शख्श की मेहनत, अब किया खुलासा

यूनुस ने कहा कि हो सकता है बाबर की तुलना विराट से लोग इसलिए करते हैं कि जिससे उनका मनोबल बढ़े लेकिन अगर सही मायनों में दोनों के बीच तुलना करना है तो इसके लिए हमें कम से कम बाबर को पांच का समय देना चाहिए, तब पता चल पाएगा कि वह विराट की बराबरी कर पाता है या नहीं।

गल्फ न्यूज से बात करते हुए यूनुस ने कहा, ''कोहली 31 साल के हो चुके हैं और वह अपने करियर के चरम पर हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 10 साल से खेल रहे हैं। उन्होंने 70 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी कंडिशन में टीम के लिए रन बनाकर खुद को साबित किया है। यह दर्शता है कि उनमें कितनी प्रतिभा है।''

वहीं बाबर को लेकर यूनुस ने कहा, ''बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए सिर्फ पांच साल हुए हैं और उन्होंने वनडे और टेस्ट मिलाकर कुल 16 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत शानदार रहा है लेकिन इस समय विराट के साथ उसकी तुलना करना जल्दबाजी होगी। अगर आप बाबर की तुलना भारतीय कप्तान से करना चाहते हैं तो पांच साल बाद करिए तब पता चल पाएगा कि उसमें विराट जैसी प्रतिभा है या नहीं।''

यह भी पढ़ें-  जब विराट कोहली के सिलेक्शन के लिए मांगे गए थे पैसे, तो उनके पिता ने कह दी थी ये बात

आपको बता दें कि मौजूदा समय में कोहली दुनिया के कुछ एक बल्लेबाजों में से हैं जिनका तीनों फॉर्मेट में रन बनाने का औसत 50 से ऊपर का है। वहीं बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में औसत 54.17 और वनडे में 50.72 का है जबकि टी-20 में उन्होंने 45.12 की औसत से रन बनाए हैं।

यूनुस ने कहा, ''पाकिस्तानी टीम में मैं बाबर के साथ दो या तीन साल साथ खेल चुका हूं। मैं उससे काफी प्रभावित हुआ था। मैंने हमेशा यह महसूस किया जब आप आप विन्रम होते हैं तो आप अपने जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने की क्षमता रखते हैं और बाबर में मैंने वह गुण देखें हैं।''

 



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.