ना सचिन ना कोहली, ये है केएल राहुल का ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज
कोरोनावायरस के कराण सभी अंतरराष्ट्रीय खेल इस समय बंद पड़े हैं। कुछ देशों मे अपनी शीर्ष फुटबॉल टीम को मैदान पर अभ्यास करने की इजाजत दे दी है, लेकिन यह अभी खतरे से खाली नहीं है। भारत में अभी तक किसी भी खेल को खेलने यहां तक उसका मैदान पर अभ्यास करने की इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना खूब समय बिता रहे हैं।
हाल ही में भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया जिसमें उन्होंने अपने खेल, परिवार और पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने राहुल से पूछा कि आपका ऑल टाइम फेवरेट प्लेयर कौन है? हर किसी को लग रहा था कि राहुल इसमें विराट कोहली का ही नाम लेंगे क्योंकि वो उनके साथ खेलते हैं उनके साथ ज्यादा समय बिताते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राहुल ने अपने ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी में ना तो विराट कोहली का नाम लिया और ना ही भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का। राहुल ने बताया उनका ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स है। राहुल डी विलियर्स के साथ आईपीएल में खेल चुके हैं।
I think it is got to be @ABdeVilliers17 https://t.co/tIZuSPos5A
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
वहीं जब एक फैन ने राहुल से पूछा कि अतीत में से अगर आपको एक बल्लेबाज के साथ साझेदारी करनी हो तो किसे चुनेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया।
Sir Vivian Richards https://t.co/C6ijqKqyPx
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
इस दौरान राहुल ने भारतीय स्पिन युजवेंद्र चहल को भी ट्रोल किया। अकसर सोशल मीडिया पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक करने वाले युजवेंद्र चहल खूब टिकटॉक वीडियो बनाते हैं। एक फैन ने राहुल से युजवेंद्र चहल की टिकटॉक वीडियो पर उनके विचार पूछे? इस पर राहुल ने कहा कि चहल को मैदान पर अपनी गुगली पर ही अड़े रहना चाहिए।
I think he should stick to bowling googlies on the field 😂 https://t.co/qLpquHYjhE
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
इनके अलावा भी राहुल ने इस सेशन के जरिए कई जवाब दिए। आइए देखते हैं उनके ट्वीट्स-
3 years ago I did a DNA test and found that most things I was eating, I was sensitive to.
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
And what I wasn't eating, my body required.
Every individual is different and the diet needs to be customized to one's body type. Currently I have more carbs,try to avoid sugar, no dairy https://t.co/vOFIR2xM6W
From lots of places and people. As we travel a lot as well we get to see so much more in terms of fashion. https://t.co/1ixU0DxhOe
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
Just like my first international innings.
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
Scared, emotional, nervous, and excited. https://t.co/IyYJZOoEmY
It was a special and emotional moment for me. I never thought I would get a chance to play in the series and it was a special feeling to get that cap from MS Dhoni https://t.co/5yirGYh7Q9
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
from India TV: sports Feed
Post a Comment