Header Ads

खिलाड़ियों की वापसी को लेकर एक जून के करीब दिशानिर्देश जारी करेगा एनबीए

NBA Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनियाभर में सभी तरह के खेल आयोजन बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में धीरे-धीरे बंद पड़े खेल आयोजन को फिर से शुरू करने पर विचार विमर्श का दौर चल पड़ा है। इस बीच नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) टीमों को भी उम्मीद है एक बार फिर से लीग की शुरुआत हो सकती है।

एनबीए लीग कार्यालय कोरोना वायरस से प्रभावित सत्र को दोबारा शुरू करने की संभावना के बीच टीमों को दूर-दराज के खिलाड़ियों को वापस बुलाने की स्वीकृति देने के लिए एक जून के आसपास दिशानिर्देश जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमे सरकार लौटेंगी भारत

ईएसपीएन ने बुधवार को अपनी खबर में यह दावा किया। अमेरिका के खेल प्रसारणकर्ता ने कहा कि टीमों को उम्मीद है कि इसी दौरान उन्हें बताया जाएगा कि वे व्यक्तिगत ट्रेनिंग में कब विस्तार करके अधिक खिलाड़ियों और कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं। 

कुछ क्लबों में व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। ईएसपीएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कई टीमों के मालिकों और क्लब अधिकारियों को उम्मीद है कि लीग के आयुक्त एडम सिल्वर जून में घोषणा करेंगे कि जुलाई खत्म होने से पहले सत्र दोबारा शुरू होगा। 

उटाह जैज के रूडी गोबर्ट के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद 11 मार्च को एनबीए सत्र को निलंबित कर दिया गया था। 



from India TV Hindi: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.