ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों की तस्वीर पोस्ट करते हुए आईसीसी से हुई ये भूल
1975 में हुए वनडे विश्व कप की शुरुआत में भले ही वेस्टइंडीज की धाकड़ टीम ने बाजी मारी हो, लेकिन अभी तक हुए कुल 11 वर्ल्ड कप में से 5 जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व में अपना दबदब बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में एलन बॉर्डर की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप जीता था, इसके बाद 1999 में स्टीव वॉ, 2003 और 2007 में रिकी पोंटिंग, वहीं 2015 में माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना था।
आईसीसी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के इन सभी कप्तानों की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन आईसीसी से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक भूल हो गई। दरअसल, आईसीसी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए 4 वर्ल्ड कप लिखे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 वर्ल्ड कप जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जरूर चार थे, लेकिन ट्रॉफी उनके पास पांच है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
🏆 x 4️⃣
— ICC (@ICC) May 12, 2020
Iconic. pic.twitter.com/G7VDRZRWmD
उल्लेखनीय है, 2019 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच की कप्तानी में खेला था। इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करके टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें - अपनी गेंदबाजी को काफी मिस कर रहे हैं रोहित शर्मा, अब किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा किया था।
कोरोनावायरस महामारी की वजह से अभी सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी है। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं इस साल भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था, अगर इस महामारी की वजह से यह दौरा नहीं हो पाता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 5 करोड़ डॉलर का लोन लेना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें - शाकिब ने किया स्वीकार, जहां से क्रिकेट छोड़ा था वहीं से शुरू करना काफी चुनौतीपूर्ण
‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार सभी हितधारकों को सूचित किया गया है कि कामनवेल्थ बैंक के साथ लोन के लिए करार हो गया है। सीए की संचालन समिति ने आर्थिक संकट को देखते हुए पिछले महीने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया था। हलांकि आसानी से लोन की मंजूरी के बाद हांलाकि इस पर सवाल उठ रहे हैं।
from India TV: sports Feed
Post a Comment