Header Ads

शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'कई मिसकैरेज झेले, एडॉप्शन के लिए 4 साल तक कोशिश की फिर दोबारा मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया'

शिल्पा शेट्टी इसी साल फरवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बेटी के जन्म के लिए सरोगेसी अपनाने के बारे में काफी विस्तार से बात की है।शिल्पा ने कहा, वियान(बेटा) के बाद मैं पिछले काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे एक ऑटो इम्युन बीमारी हो गई जिसका नाम APLA (Antiphospholipid antibodies)है और जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी तो यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी। इस वजह से कई बार मेरा मिसकैरिज हो गया।

एडॉप्शनकी भी कोशिश की: 44 साल की शिल्पा ने आगे कहा, 'मैं अपने बेटे वियान को एक सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थी, जिस तरह से मेरी एक बहन है, मैं भी चाहती थी कि उसका भी कोई भाई-बहन हो क्योंकि यह ज़रूरी होता है। एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा एडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया। मैंने चार साल तक इंतज़ार किया और फिर इरिटेट होकर सरोगेसी का रास्ता अपनाया।'

शिल्पा बोलीं, 'जब इसी साल फरवरी में हमें पता चला कि हम दोबारा पेरेंट्स बन जाएंगे तो हमने अपने वर्क शेड्यूल को एक महीने के लिए फ्री कर लिया ताकि बच्ची को भरपूर समय दे पाएं। उस वक्त मैंने निकम्मा साइन की थी और हंगामा के लिए अपनी डेट्स दे चुकी थी।'

15 फरवरी को हुआ था बेटी का जन्म:शिल्पा-राज की बेटी समीषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ था लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर की। इसके बाद एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था किउन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Shilpa Shetty on why she chose surrogacy for the birth of daughter: ‘I had couple of miscarriages, waited years for adoption’


from Dainik Bhaskar

No comments

Powered by Blogger.