Header Ads

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर फाफ डुप्लेसी ने दी यह बड़ी सलाह

faf du plessis Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगमाी टी-20 विश्व कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए एक खास सुझाव दिया है। फाफ डुप्लेसी का मानना है कि विश्व कप से पहले और इसके बाद टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रखा जाए। 

ऑस्ट्रेलिया के पास इस टूर्नामेंट की मेजबानी है जबकि इसकी शुरुआत नंबवर में होनी है लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह डर है कि इसे टाला जा सकता है। हालांकि आईसीसी ने अबतक इस पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें- गेंदबाज कैसे हासिल कर सकते हैं कोहली का विकेट, अकरम ने बताया खास प्लान

फाफ डुप्लेसी ने कहा, ''मैं इस बात के आश्वस्त नहीं हूं कि बहुत सारे देशों में यात्रा संबंधित दिक्कतें होगी लेकिन आजे-जाने के साधनों को पूरी तरह से बहाल होने में कम से कम दिसंबर से जनवरी का समय लग सकता है।''

उन्होंने कहा, ''अगर हम यह मान भी लें कि ऑस्ट्रेलिया कोरोना के संक्रमण से कम प्रभावित है लेकिन इसके बावजूद बाकी देशों में इसका जोखिम बहुत अधिक है खास तौर से बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और भारत जैसे देशों में इसका प्रसार काफी तेजी हुआ है। ऐसे में उनके लिए यात्रा  करना अपने और दूसरों के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है।''

यह भी पढ़ें- शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर हो गए थे मनोज तिवारी, आज तक नहीं किया धोनी से सवाल

उन्होंने कहा, ''हालांकि हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दो सप्ताह के क्वारंटीन के बाद इसमें बाद इसमें हिस्सा ले सकते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका में यात्रा पर अभी तक बैन लगा हुआ है और मुझे नहीं पता कि यह कब तक खुल पाएगा।'' 

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व के आयोजन पर फैसला अगर लिया भी जाता है तो इस बात की बहुत ही कम उम्मीद है कि यह दर्शकों की मौजूदगी में हो। ऐसे में आयोजकों के पास सिर्फ बिना दर्शकों के खासी स्टेडियम में ही इस टूर्नामेंट को कराने का विकल्प रह जाएगा।



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.