Header Ads

2020 कैलेंडर: इस माह बुद्ध पूर्णिमा, शनि जयंती, वट अमास्या व्रत सहित पड़ रहे है कई व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

मई 2020 व्रत त्योहार Image Source : INSTA/HINDU.LORD

साल 2020 का नया महीना मई शुरू हो चुका है। इस माह बुद्ध पूर्णिमा, शनि जयंती, ईद उल फितर, मोहनी एकादशी, वट सावित्री व्रत के साथ कई खास व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। जानिएं हिंदू पंचांग के अनुसार मई में कौन-कौन से व्रत त्योहार पड़ रहे हैं।

1 मई, शुक्रवार- बंगलामुखी जंयती और मासिक दुर्गाष्टमी

 2 मई, शनिवार- जानकी जयंती 

3 मई, रविवार- मोहिनी एकादशी है। इस दिन व्रत रखकर  भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। 

6 मई, बुधवार- नृसिंह जयंती

7 मई, गुरुवार-  बुद्ध पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा 

10 मई, रविवार- गणेश चतुर्थी व्रत। इस दिन गणेशजी की पूजा-अर्चना की जाती है।

14 मई, गुरुवार- वृष संक्रांति। इस दिन सूर्य देव वृष राशि में प्रवेश करेगा।

18 मई, सोमवार-  अचला एकादशी है। जिसे अपरा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन व्रत करते भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। 

22 मई, शुक्रवार-  वट अमावस और शनिदेव जयंती .

ईद -उल- फितर- इस साल ईद  23 और 24 को मनाी जा सकती है।

25 मई, सोमवार-  नवतपा की शुरुआत, रंभा तीज

26 मई, मंगलवार: अंगारक विनायक चतुर्थी। इस दिन भगवान गणेश के लिए व्रत-उपवास करें।

 



from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2z30iRK

No comments

Powered by Blogger.