पाकिस्तान ने कोरोना वायरस पर SAARC व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया और कहा कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए समूह का सचिवालय कर रहा हो। यह बैठक क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव पर चर्चा करने और इस बात पर विचार विमर्श के लिए थी कि किस प्रकार यह समूह इस संकट से निपटने के लिए एक साझा रणनीति तैयार कर सकता है।
बैठक होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'आज की व्यापार अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस जैसी गतिविधियां केवल तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व समूह का सचिवालय कर रहा हो। चूंकि दक्षेस सचिवालय आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं है, पाकिस्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।'
from India TV: world Feed https://ift.tt/2XjEj39
Post a Comment