Header Ads

Lockdown Extend को भूल शेयर बाजार में तेजी, 600 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 9100 अंकों के पार

नई दिल्ली। लॉकडाउन एक्सटेंशन की टेंशन को पीछे छोड़ते हुए आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जहां हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर भी बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कमोडिटी मार्केट की बात करें तो सोना 46550 रुपए रिकॉर्ड स्तर को छू गया है। वहीं क्रूड ऑयल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में क्रूड ऑयल 1600 रुपए प्रति बैरल से नीचे के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। यही कारण हैं कि सेंसेक्स 31 हजार औैर निफ्टी 50 9100 अंकों के पार कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में तेजी
सोमवार की गिरावट की कढ़वाहट और लॉकडाउन को बढऩे के बाद की टेंशन को पीछे छोड़ते हुए शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलए रही है। बुधवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 598.25 अंकों की तेजी के साथ 31288.27 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 173.95 अंकों की बढ़त के साथ 9167.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि मंगलवार को अंबेडकर जयंति का अवकाश होने की वजह से कारोबार बंद था। मंगलवार को ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।

सेक्टोरल सेक्टर में तेजी
आज सेकटोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 454.66 अंकों की बढ़त है। बीएसई ऑटो 200.59 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 403.94 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई हेल्थकेयर 399.53 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 164.41, बीएसई एफएमसीजी 228.49, बीएसई आईटी 133.31, बीएसई मेटल 156.79, तेल और गैस 153.35 और बीएसई टेक 61.57 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज शेयर बाजार में यूपीएल के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 5.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक के शेयर 5.71 फीसदी, सनफार्मा के शेयरों 5.09 फीसदी और ब्रिटानिया के शेयरों में 5.03 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 4 फीसदी की बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं हिंडाल्को के शेयरों में भी 5 फीसदी की बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर जी लिमिटेड के शेयर में करीब 3 फीसदी, कोटक बैंक 0.55 फीसदी और इंफ्राटेल के शेयरों में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3epjGsn

No comments

Powered by Blogger.