Header Ads

Covid19 Update: दुनिया भर में 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा 95 हजार के पार

coronavirus Image Source : AP

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी लगातार घातक होती जा रही है। दुनिया भर में अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 95 हजार के पार पहुंच गया है। अमेरिका में ही पिछले 24 घंटों में 1700 से ज्यादा लोग कोेरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। यहां दुनिया के एक चौथाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 468,711 लोगों को यह संक्रमण हो चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 6412 पहुंच चुकी है। वहीं अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के मुताबिक अब तक 1,603,896 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दुनिया भर में मौत का आंकड़ा भी 95,731 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 18,279 मौत इटली में हुई हैं। वहीं अमेरिका 16,697 के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। स्पेन में भी 15,447 मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा फ्रांस में भी 12,210 लोग जान गंवा चुके हैं। 

अमेरिका की बात करें तो यहां न्यूयॉर्क शहर सबसे ज्याद प्रभावित है। यहां अमेरिका में कोरोना वायरस का हर 3 में से 1 शख्स कोरोना संक्रमित है। वहीं हर दूसरी मौत भी इसी शहर में हो रही है। न्यूयॉर्क में अब तक 161,504 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वहीं यहां 7,067 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कि यूके में हुई 7,978 मौतों के लगभग बराबर है। 



from India TV: world Feed https://ift.tt/3egjPi7

No comments

Powered by Blogger.