Header Ads

Coronavirus का शेयर बाजार पर कहर जारी, सेंसेक्स 300 अंक लुड़का निफ्टी 8200 से नीचे

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, डॉलर के मुकाबले रुपए में करीब एक फीसदी की गिरावट, एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार की वजह से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ऑयल सेक्टर में हल्की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर है। छोटी और मझौली कंपनियां और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: देश के 7 शहरों में सस्ते होंगे मकान, बिक्री में 35 फीसदी गिरावट की संभावना

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.93 अंकों की गिरावट के साथ 27964.38 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 85.55 अंकों की गिरावट के साथ 8168.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 103.54 और बीएसई मिड-कैप 64.14 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 94.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Lockdown का बैंकों पर बुरा असर, मूडीज ने कम की रैकिंग

सेक्टोरल इंडेक्स हुआ लाल
एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रहा है। आज बीएसई एफएमसीजी सेक्टर में 89.79 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं रुपए में बड़ी गिरावट के कारण आज बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 655.15, बैंक निफ्टी 507.05 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो कंपनियों के सेल्स में गिरावट आने वाले कारण ऑटो सेक्टर 183.53 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 193.04,, बीएसई हेल्थकेयर 40.04, कैपिटल गुड्स 54.35, बीएसई आईटी 21.54, बीएसई मेटल 58.95, तेल और गैस 1.16, बीएसई पीएसयू 21.71, बीएसई टेक 5.20 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- War Against Corona में हथियार बना अनाज, एक साल तक भूखा नहीं मरेगा देश

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कोटक महिन्द्रा बैंक 6.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.39 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 4.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हीरो मोटोकॉर्प 4.21 और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी के शेयरों में 3.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सिपला 3.26 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 2.49 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.04 फीसदी और एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयरों में 2.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wN8V2p

No comments

Powered by Blogger.