मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट रद्द होने के बाद ऑनलाइन मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगे जोकोविच और नडाल
मैड्रिड। कोविड-19 महामारी के कराण खेल जगत के सभी टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट भी रद्द हो गया है। इस टूर्नामेंट के रद्द होने से नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के फैन्स काफी निराश होंगे क्योंकि वह इन दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खेलता नहीं देख पाएंगे।
लेकिन मैड्रिड ओपन के आयोजकों जोकोविच और नडाल के फैन्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं। टूर्नामेंट रद्द होने के बावजूद ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। जी हां, लेकिन इस बार यह खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ ऑनलाइन गेम में भिडेंगे। मैड्रिड ओपन के अनुसार पेशेवर खिलाड़ी टेनिस वर्ल्ड टूर वीडियो गेम पर एक दूसरे का सामना करेंगे। इससे होने वाली कमाई कोरोना वायरस प्रभावित लोगों और जरूरतमंद खिलाड़ियों पर खर्च होगी।
मैड्रिड ओपन ने सोमवार को कहा कि वह 27 से 30 अप्रैल तक चार दिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इसमें भाग लेने वालों के नाम की घोषणा जल्दी ही की जायेगी।
हर पुरूष और महिला विजेता डेढ लाख यूरो में से कुछ रकम आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को देगा। वहीं अतिरिक्त 50000 यूरो कोरोना वायरस का सामाजिक प्रभाव कम करने में खर्च होंगे।
from India TV: sports Feed
Post a Comment