Header Ads

मास्क लगाये खिलाड़ियों के साथ शुरू हो सकती है बेल्जियम लीग, वायरोलोजिस्ट ने दी यह सलाह

Football Image Source : GETTY IMAGES

बेल्जियम के शीर्ष वायरोलोजिस्ट (वायरस विशेषज्ञ) के अनुसार देश में फुटबॉल वापसी कर सकती है जिसमें खिलाड़ी मुंह पर मास्क लगाकर खेलेंगे। वह देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद में जुटे हैं। वायरोलोजिस्ट मार्क वान रान्स्ट ने बेल्जियम के अखबार ‘ली सोएर’ से कहा, ‘‘हमारे पास जो विचार हैं, उसमें से एक है कि मास्क पहनकर फुटबाल खेलना। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ऑनलाइन पर आप प्रदूषण रोधी मास्क ढूंढ सकते हो जिनका इस्तेमाल अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और साइक्लिस्ट करते हैं। ये सर्जिकल मास्क से ज्यादा आरामदायक होते हैं। ’’ 

कोरोना वायरस के कारण बेल्जियम फुटबाल लीग को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस के कहर के बावजूद प्रीमियर लीग पूरा करवाना चाहता है क्लब सीजन

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ चुके हैं। कोई भी इस महामारी के बीच किसी भी तरह के खेल के आयोजनों से बच रही है क्योंकि अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह पर इस बीमारी के बढ़ने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है।

कोरोना वायरस के कारण अब पूरी दुनिया में 21 लाख से भी अधिक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार पहुंची चुकी है। भारत में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार के पार कर चुकी है।



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.