Header Ads

कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ चुके खेल आयोजन से निराश हैं राफेल नडाल

Rafael Nadal Image Source : GETT IMAGES

दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल का मानना है कि कोरोना वायरस से ठप्प पड़े पेशेवर टेनिस की पूर्ण बहाली की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है और इसको लेकर वह ‘बेहद निराशावादी’ हैं। विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी ने स्पेनिश टेनिस महासंघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘ मेरे नजरिये से मैं टेनिस सर्किट की सामान्य गतिविधियों के साथ वापसी को लेकर बेहद निराशावादी हूं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टेनिस में आपको हर सप्ताह यात्रा करनी पड़ती है, होटलों में रुकना पड़ता है, अलग अलग देश जाना होता है। ’’ 

नडाल ने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर दर्शकों के बिना मैच होते हैं तब भी किसी प्रतियोगिता के आयोजन में कई लोग शामिल होते है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे काफी गंभीर समस्या नजर आ रही है। ’’ 

नडाल को उम्मीद है कि पाबंदियां धीरे धीरे खत्म की जा सकती है लेकिन वह इससे वाकिफ है कि विश्व भर में स्वास्थ्य को लेकर स्थिति गंभीर है। 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछला डेढ़ महीना बेहद मुश्किल रहा और हमें अपूरणीय क्षति हुई। आगे कई लोग अपनी नौकरी गंवा सकते हैं। आप इतने सारे लोगों को मरते हुए देख रहे हैं। यह दुखद क्षण है। ’’ 



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.