अमेरिका में लॉकडाउन खत्म करने की योजना पर काम कर रहे हैं ट्रंप, जल्द हो सकती है घोषणा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह देश को फिर से खोलने की योजना को तैयार करने के बिल्कुल करीब हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते अमेरिका की 33 करोड़ जनसंख्या में से 95 प्रतिशत लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग नियम एक महीने तक लागू रहेंगे और यह 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि मैंने अपनी टीम और शीर्ष विशेषज्ञों से बातचीत की है और हम देश को खोलने की योजना को अंतिम रूप देने के बहुत करीब हैं और हमें उम्मीद है कि हम तय समय से पहले इसे कर लेंगे।
ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन शीघ्र ही नए और बहुत ही महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे देंगे जो गवर्नर्स को इस बात की जानकारी देंगे ताकि वो अपने स्टेट को सुरक्षित तरीके से खोल सकें। ट्रंप ने कहा कि मेरे प्रशासन की योजना और नए दिशा-निर्देश अमेरिकी लोगों को यह भरोसा देंगे कि वह फिर से सामान्य जीवन में लौट रहे हैं।
हम क्या चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारा देश खुले। हम फिर से सामान्य जीवन में लौटाना चाहते हैं। हमारा देश अब खुलने जा रहा है और यह सफलतापूर्वक खुलेगा। हम बहुत जल्द ही इस बात की घोषणा करने वाले हैं।
ट्रंप ने बताया कि वह मंगलवार को एक टास्कफोर्स की घोषणा करेंगे, जिसमें देश के सबसे प्रतिष्ठित लोगों को, विभिन्न क्षेत्रों के सबसे सफल व्यक्तियों को शामिल किया गया है। वित्त मंत्री स्टीवन नूचिन ने कहा कि राष्ट्रपति ने 100 से अधिक उद्योगपतियों की लिस्ट की समीक्षा की है और यह लोग अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इसमें मदद करेंगे।
from India TV: world Feed https://ift.tt/2wC6qjj
Post a Comment