Header Ads

बगैर अनुभव के मिसबाह को कोच बनाया, वह मुख्य चयनकर्ता भी है, पीसीबी ने योग्यता का मजाक बना दिया: मो. यूसुफ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता हैं। उनकी इस दोहरी भूमिका को बनाए रखने के लिए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बगैर किसी अनुभव के मिसबाह को मुख्य कोच और चयनकर्ता बना दिया। पीसीबी ने यह योग्यता का मजाक बनाया है। मिसबाह ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। वहीं, यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं।

यूसुफ ने कहा, ‘‘मुझे पीसीबी के दोहरे मापदंड बिल्कुल समझ नहीं आते। एक तरफ तो वे कोच के लिए क्वालिफिकेशन की बात करते हैं, जबकि दूसरी ओर उसने मिसबाह को मुख्य कोच बना दिया है। उसने कभी क्लब स्तर की टीमों की भी कोचिंग नहीं की है। उसे कोई अनुभव नहीं है।’’

मिसबाह ने अजहर अली को वनडे से बाहर किया था
उन्होंने कहा, ‘‘बगैर कोचिंग अनुभव के मिसबाह को पाकिस्तान टीम का कोच बनाना, योग्यता का मजाक बनाने जैसा है। साथ ही मिसबाह को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में भी कोचिंग की अनुमति दे दी गई। यह भी गलत है। हाल ही में मिसबाह मीडिया के सामने ईमानदारी और सत्यता की बातें करते नजर आए थे। जबकि उन्होंने खुद अपनी कप्तानी में अजहर अली को वनडे टीम से बाहर कर रखा था।’’ मौजूदा पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली को मिसबाह की कप्तानी में 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। वहीं, मोहम्मद यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar

No comments

Powered by Blogger.