Header Ads

ऐसे बनाएं मैंगो बनाना स्मूदी

मैंगो बनाना स्मूदी Image Source : INSTRAGRAM/RELIANCE FRESH

गर्मियों में हर कोई आम बड़े ही चाव से खाते हैं। आप आम को काटकर खाने के अलावा की तरह से स्मूदी भी बना सकते हैं। आम के साथ केला की स्मूदी आपको गर्मी में रिफ्रेशिंग कूलर की तरह लगेगा। यह केला, आम, दही आदि से तैयार किया जाता है। घर पर रहकर परिवार के साथ लें टेस्टी स्मूदी का स्वाद। 

मैंगो बनाना स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

  •  2 पके आम, छिला और कटा हुआ
  • 2 पके केले, छिला और कटा हुआ
  • 1 कप दही
  • 1/4 कप ओट्स
  • 2 बड़ा चम्मच शहद या चीनी
  • 1/2 टी स्पून दालचीनी पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच चिया बीज (वैकल्पिक)
  • एक मुट्ठी बर्फ के टुकड़े

 ऐसे बनाएं मैंगो बनाना स्मूदी

इन सभी चीजों को ग्राइंडर में डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसे एक गिलास में निकाल लें। आपकी मैंगो बनाना स्मूदी बनकर तैयार है।

लॉकडाउन के दौरान बनाएं ये 3 हेल्दी बेक्रफास्ट, जानें बनाने का सिंपल तरीका

बच्चों के लिए खरबूज से बनाएं ये टेस्टी स्मूदी, जानें मस्क मेलन कूलर बनाने की विधि

 



from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2xe2bL7

No comments

Powered by Blogger.