ऑनलाइन शूटिंग कर अमनप्रीत, मनु और मेघना ने जीते मेडल, इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट प्रयोग किया
अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनर ने जूम ऐप के जरिए शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और मेडल भी जीते। पहली इंटरनेशनल ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में 7 देशों के 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 10 मीटर एयर राइफल में ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्पफ्ले 632.5 स्कोर के साथ टॉप पर रहे। मेघना 630.5 के साथ दूसरे और फ्रांस के एटिएन जर्मोंड 629.4 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वर्ल्ड नंबर-1 दिव्यांश सिंह पंवार चौथे नंबर पर रहे।
वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल में अमनप्रीत 576 के स्कोर के साथ पहले नंबर पर रहे। आशीष डबास (575) दूसरे और मनु भाकर (572) तीसरे नंबर पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर 569 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रही।
लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन कॉम्पिटीशन, लाइव स्ट्रीमिंग हुई
लॉकडाउन के बीच खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल मिले, इसलिए भारत के पूर्व शूटर शिमोन शरीफ ने इसकी शुरुआत की। हंगरी के शूटर पीटर सिदी ने कमेंट्री की। सभी निशानेबाजों ने जूम ऐप के माध्यम से लॉग इन किया और अपने इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट (ईएसटी) का उपयोग करके निशाना साधा। प्रतियोगिता को इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीम किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Post a Comment