Header Ads

लीग सीजन को पूरा करने के लिए यूएफा कर रही है विचार

UEFA Image Source : AP

यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़े घरेलू यूरोपीय फुटबॉल लीग सीजन को पूरा करने की सिफारिश की। यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था ने कहा, ‘‘ घरेलू शीर्ष डिवीजन लीग और कप प्रतियोगिताओं को पूरा करने की सिफारिश की गयी है। ’’ 

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘यूरोपीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी से संबंधित दिशानिर्देश तैयार होने के बाद कुछ विशेष मामलों पर गौर किया जाएगा। ’’

यूएफा ने कहा कि गुरुवार को कार्यकारी समिति की बैठक के बाद आगे के किसी भी फैसले की घोषणा की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे यूरोप में मार्च से लीग सत्र रुका हुआ है

यह भी पढ़ें-  एमएलएस में 13वें स्थान पर रहने के बाद ज्लाटन ने मारने की धमकी दी थी : गैलेक्सी मिडफील्डर

इसके अलावा अन्य और भी कई तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उसके अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में अगर यूएफा जैसी प्रतियोगित की शुरुआत होती है तो यह खेल जगत के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

हालांकि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इससे बचने के लिए पुख्ता इंतजाम कना बहेद जरूरी होगा। 



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.