Header Ads

B'Day Special: इस खास शतक को याद कर बीसीसीआई ने सचिन को दी जन्मदिन की बधाई

 Sachin Tendulkar Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज 47 साल के हो गए हैं। हालांकि देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण सचिन डॉक्टर, नर्स और इस वायरस के खिलाफ जारी जंग में शामिल लोगों के सम्मान में अपना 47वां जन्मदिन नहीं माना रहे हैं लेकिन इस खास मौके पर बीसीसीआई ने उनके जन्मदिन को एक अलग ही अंदाज में याद किया।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर की है। यह वीडियो साल 2008 की है जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 41वां शतक लगाया था। सचिन ने अपना यह शतक उस समय 26/11 हमले में शहीद हुए देशवासियों के नाम समर्पित किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सचिन का यह 41वां शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था।

इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था जहां मेजबान टीम 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही थी। 

इस मैच में सचिन ने तेंदुलकर ने युवराज सिंह के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 165 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।

टेस्ट क्रिकेट में इस शतक के बाद सचिन इस फॉर्मेट में 10 और शतक लगाए जो कि विश्व रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी ने 50 शतक  नहीं लगाए हैं।

 

 



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.