वुहान से 76 दिन बाद खत्म हुआ लॉकडाउन, चीन के इसी शहर से दुनिया में फैला Coronavirus
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन का वुहान शहर 76 दिनों के बाद लॉकडाउन से मुक्त हो गया है। कोरोना वायरस की महामारी इस शहर से पिछले साल दिसंबर से फैलनी शुरू हुई थी जिसके बाद 23 जनवरी के बाद से यह शहर लॉकडाउन था। चीन में वुहान में ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुईं। पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन में रहा यह शहर अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटेगा। यहां पर यातायात की सुविधाएं शुरू हो गई हैं। चीन ने पिछले महीने ही वुहान से लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया था।
चीन के शहर वुहान में दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। यहां के सीफूड और मीट मार्केट में यह वायरस जानवर से इंसान तक पहुंचा और फिर यह महामारी में बदल गया।
दुनियाभर में 13 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी के बाद सरकार ने वुहान में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान के 13 प्रशासनिक जिलों में से नौ जिलों को कम जोखिम वाल क्षेत्र घोषित किया गया जो स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर इशारा करता है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि वुहान में कुल नौ प्रशासनिक जिलों को कम जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है जबकि अन्य चार को मध्यम जोखिम वाले इलाकों के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।
वुहान में कोरोना वायरस के जोखिम के लिए 27 मार्च को किए गए आकलन को उच्च जोखिम से घटा कर मध्यम जोखिम कर दिया गया था। अब, हुबेई प्रांत में कोई भी शहर या काउंटी उच्च जोखिम की श्रेणी में नहीं है।
from India TV: world Feed https://ift.tt/2XjLngc
Post a Comment