चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले, 2 लोगों की मौत
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस जिस देश से फैला उस देश चीन में सोमवार को कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं और इनमें 38 मामले ऐसे हैं जो दूसरे देशों से चीन पहुंचे हैं। चीन में सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से 2 मौतों की भी खबर है। चीन में ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी लेकिन अब इस वायरस पर चीन एक तरह से काबू पा चुका है, लेकिन सोमवार को 39 नए मामलों और 2 लोगों की मौत से चीन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता फिर बढ़ गई है।
चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में आया था और तब से लेकर अबतक वहां पर कुल 81708 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 3331 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण में आए 77078 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। और अब वहां पर सिर्फ 1299 ही एक्टिव मामले बचे हैं।
कोरोना वायरस चीन से निकलकर पूरी दुनिया में फैला है और सबसे ज्यादा तबाही इसने पश्चिम में मचाई है। इस वायरस के संक्रमण में सबसे ज्यादा अमेरिका आया है जहां पर अबतक 3.37 लाख मामले सामने आ चुके हैं, अमेरिका के बाद स्पेन में 1.32 लाख, इटली में 1.29 लाख और जर्मनी में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। फ्रांस भी तेजी से 1 लाख मामलों की तरफ बढ़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 12.74 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, सबसे ज्यादा लोग इटली में मरे हैं जहां पर 15887 लोगों की जान गई है, इसके बाद स्पेन में 12641, अमेरिका में 9617 और फ्रांस में 8078 लोगों की जान जा चुकी है।
from India TV: world Feed https://ift.tt/2UOiV4F
Post a Comment