दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें अब अमेरिका में, आंकड़ा 20000 के पार, पिछले 24 घंटे में 2000 की मौत
कोरोना वायरस से मौत के मामले में अमेरिका ने इटली को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में मौत का आंकड़ा अब 20 हजार के पार पहुंच गया है। इसी के साथ ही अमेरिका में मौत का आंकड़ा थमता भी नजर नहीं आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में करीब 2000 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में ज्यादा प्रभावित न्यूर्याक है जहां 8000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। वहीं दुनिया भर के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 1,779,099 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 108,770 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में रविवार सुबह तक 20,577 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी दुनिया में सबसे अधिक है। यहां अब तक 532,879 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह संख्या स्पेन के मुकाबले 3 गुना से भी ज्यादा है। इन संक्रमित लोगों में से 481,849 मामले एक्टिव केसेज़ के हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1,920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
United States records 1,920 deaths related to the #Coronavirus over the past 24 hours, according to a tally by Johns Hopkins University: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 12, 2020
दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा मौतें
शनिवार रात दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। रविवार सुबह तक दुनिया भर में कोरोना के चलते 108,770 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1,779,099 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1,267,620 एक्टिव केसेज़ हैं। पिछले 24 घंटों में 80,218 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका से बाहर सबसे ज्यादा 19,468 मौत इटली में हुई हैं। वहीं स्पेन में 16,606 लोग और फ्रांस में 13,832 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।
from India TV: world Feed https://ift.tt/2XtIDwM
Post a Comment