दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार, अमेरिका में 22 हजार से ज्यादा मौतें
दुनिया भर में घातक कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। जिसमें से एक तिहाई हिस्सा अमेरिका का है। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते 114,247 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 22 हजार से ज्यादा मौतें सिर्फ अमेरिका में हुई हैं। भारत में भी कोरोना का कहर जारी है। सोमवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है। इन मामलों में 308 केस ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। हालांकि 857 मामलों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हुआ है।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े प्रदान करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 1,853,155 पहुंच गई है। जिसमें से 1,315,283 एक्टिव केसेज़ हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते 114,247 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 50,853 मरीज इस समय क्रिटिकल कंडीशन में हैं। हालांकि सुकून की बात यह है कि अब तक 423,625 लोग इलाज कराकर स्वस्थ भी हो चुके हैं।
अमेरिका की बात करें तो यहां हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। अमेरिका में 560,433 लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं यहां कोरोना वायरस के चलते 22,115 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा इटली में 19,899 लोग, स्पेन में 17,209 लोग और फ्रांस में 14,393 लोग बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं। ब्रिटेन में भी 10,612 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है।
from India TV: world Feed https://ift.tt/3a5Prnd
Post a Comment