Header Ads

लगातार तीसरे दिन न्‍यूयॉर्क में बड़ी संख्‍या में हुई मौत, अमेरिका में 16,000 लोगों की जा चुकी है जान

New York sees record coronavirus deaths 

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के रिकॉर्ड 799 मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को राज्य में मौत के 799 और उससे पहले मंगलवार को 779 मामले सामने आए थे।

राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है। मगर कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अबतक 7,067 लोगों की जान ले चुका है। उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरान, दुखी और बेचैन करने वाला है। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं है।

वर्ल्‍डोमीटर की तालिका के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हजार के पार हो गई है। तालिका के अनुसार अमेरिका में अबतक 16,691 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 468566 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।

 



from India TV: world Feed https://ift.tt/2XklT2q

No comments

Powered by Blogger.