Women's T20 WC: फाइनल से पहले जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा है भारी
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 का फाइनल मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 8 मार्च रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना है। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए यह छठा मौका है जब वह फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। हालांकि टी-20 विश्व कप 2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत हार से हुई लेकिन इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की। वहीं भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अपने चारों मैच जीतकर ग्रुप में पहले स्थान पर रही जिसका फायदा उसे इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मिली।
इंग्लैंड और भारत के बीच का सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इस तरह सबसे अधिक अंक और बेहतर रन रेट के आधार पर भारत बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच गई। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना वाला फाइनल मुकाबला अब काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड
आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची भारतीय महिला टीम का इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में अबतक कुल 19 बार एक दूसरे से टकराई है जिसमें सिर्फ 6 बार भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ने टी-20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ कुल 13 मुकाबले जीते हैं। इसके अलाव दोनों ही टीमें टी-20 विश्व कप में अबतक कुल 4 बार एक दूसरे का सामना करना चुकी है। इस दौरान दो मैचों में भारत ने जबकि दो में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।
टी-20 विश्व कप 2020 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2020 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत रहा है। लीग चरण के मुकाबलों में भारत की दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली हैं। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने दो मैचों में 47 और 46 रन बनाईं हैं। वहीं टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्लेबाज अब तक खामोश ही रहा है।
वहीं इस टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का सार्वधिक स्कोर 142 रन का है। भारत ने यह स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने 133 रनों का स्कोर खड़ा किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रन बनाई थीं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रन बनाए थे।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
टी-20 विश्व कप में अबतक चारों मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम लगभग अपने सभी मैच गेंदबाजी के कारण जीतने में सफल हुई है। ऐसे में निराशाजनक बल्लेबाजी के बीच भारतीय गेंदबाजों ने टीम के लिए उम्मीद बना रखी है। लीग चरण के कुल चार मैचों में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 30 से भी अधिक 33 विकेट लिए हैं। इस मामले में इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 27 विकेट लिए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 24-24 विकेट चटकाए हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत की पूनम यादव 9 विकेट लेकर पहले स्थान पर मौजूद हैं।
from India TV: sports Feed
Post a Comment