India vs Australia T20 World Cup Final Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच
मेलबर्न। पहली बार खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय महिला टीम बड़े मैचों के दबाव से उबरकर रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकार्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में नया इतिहास रचने के लिये उतरेगी। भारत ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनायी। उसने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते जिसमें टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गयी 17 रन की जीत भी शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के कारण पहली बार फाइनल में पहुंची। भारत की सफलता में 16 साल की शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन के दबदबे वाले गेंदबाजी आक्रमण के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभायी है। लेकिन अगर भारत को पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना है तो स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत जैसी स्टार बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा।
यहां जानिये मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला 8 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 12 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar और Jiov TV पर देख सकते हैं। लाइव कमेंट्री और मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स आप इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं।
from India TV: sports Feed
Post a Comment