Header Ads

Coronavirus Lockdown: नीति आयोग के दखल के बाद Big Basket और Grofers ने फिर शुरू की सर्विस

नई दिल्ली। Coronavirus Lockdown की वजह बिग बास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स ने अपनी सेवाओं को बंद या फिर सीमित कर दिया था। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन नीति आयोग के हस्तक्षेप के बाद ग्रोफर्स और बिग बास्केट की ओर से दोबारा से अपनी सेवाओं को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। दोनों कंपनियों की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। नीति आयोग की ओर से आश्वासन दिया गया है जरूरी सामान पहुंचाने वाले कंपनी के डिलिवरी ब्वाय को सरकारी अधिकारी और पुलिस प्रशासन परेशान नहीं करेगा। बिना रोकटोक के उन्हें जाने देगा। सरकार ने भी कंपनियों को डिलीवरी ब्वॉय की सेफ्टी का भी भरोसा दिलाया है।

ग्रोफर्स और बिग बास्केट ने किया दोबारा ट्वीट
अमिताभ कांत के दखल के बाद ग्रोफर्स और बिग बास्केट ने दोबारा से ट्वीट किया और कुछ शहरों में सेवाओं को बहाल करने की जानकारी दी। ग्रूफर्स ने दिल्ली में ऑर्डर लेने और डिलिवर करने की जानकारी दे दी है। आपकों बता दें कि आज पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने दो दिन पहले रात को 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 21 दिनों तक घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचने को कहा था। ताकि कोई घर से बाहर ना निकले। पूरे देश में यह 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3du6Icp

No comments

Powered by Blogger.