Header Ads

सभी प्रारूपों में अच्छा खेलने पर ही क्रिकेटरों को मिलती है पहचान : वसीम जाफर

wasim jaffer and Dhawal Kulkarni  Image Source : TWITTER

भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा है कि मौजूदा दौर में क्रिकेटरों को सम्मान और पहचान तभी मिलती है जब वे तीनों प्रारूपों में सफल होते हैं । घरेलू क्रिकेट के धुरंधर जाफर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया । 

उन्होंने क्रिकेट डाटकाम से कहा ,‘‘ आपको तभी पहचान और सम्मान मिलेगा जब आप तीनों प्रारूपों में कामयाब हैं । मैं यह नहीं कहता कि चेतेश्वर पुजारा का सम्मान नहीं है लेकिन वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता है, कोई दूसरा प्रारूप नहीं ।’’ 

जाफर ने भारत के लिये 31 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ अब समय बदल गया है । मेरे समय में भी राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को उनका श्रेय नहीं मिला ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके साथ टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को उनकी अहमियत पता है । लेकिन हमें समय के साथ चलना होगा । आजकल टी20 क्रिकेट का जमाना है ।’’ 



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.