जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा
खेल डेस्क. सौराष्ट्र ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने बुधवार को सेमीफाइनल में गुजरात को 92 रन से हराया। सौराष्ट्र के लिए खुशी की एक और वजह भी है। दरअसल, इस टीम के लेफ्ट आर्म पेस बॉलर जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में किसी तेज गेंदबाज द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
दूसरी पारी में 7 विकेट झटके
जयदेव ने गुजरात की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। विकेट टैली देखी जाए तो उनके मौजूदा सीजन में 65 विकेट हो गए हैं। वे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जयदेव टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में उन्हें कामयाब गेंदबाज माना जाता है।
गणेश का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
1998-99 में डोडा गणेश ने 62 विकेट लिए थे। उनके नाम ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (तेज गेंदबाज द्वारा) लेने का रिकॉर्ड था। बुधवार को मैच के पांचवें व अंतिम दिन गुजरात ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 7 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्कोर 5 विकेट पर 63 रन हो गया। पार्थिव (93) और चिराग (96) ने छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर स्कोर 221 रन तक पहुंचाया। उनादकट ने पार्थिव को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 304 जबकि दूसरी पारी में 274 रन बनाए थे। गुजरात पहली पारी में 252 रन बनाकर आउट हुई थी। 9 मार्च से टीम फाइनल में बंगाल के खिलाफ उतरेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Post a Comment