Header Ads

एशियन क्वालिफायर: मनीष ने हेरिसन को हराया; 9वां कोटा दिलाया, हमारा ओलिंपिक बेस्ट भी

अम्मान.बॉक्सर मनीष कौशिक ने हमें 9वां ओलिंपिक कोटा दिलाया। यह हमारा ओलिंपिक इतिहास का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इसके पहले 2012 में 8 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था। एशियन क्वालिफायर के 63 किग्रा वेट कैटेगरी के बॉक्स ऑफ के मुकाबले में मनीष ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और नंबर-2 ऑस्ट्रेलिया के हेरिसन गारसाइड को 4-1 से हराया। इस वेट कैटेगरी से 6 खिलाड़ियों को ओलिंपिक कोटा मिला। महिला कैटेगरी में मेरीकॉम (51), सिमरनजीत (60), लवलीना (69) और पूजा रानी (75) जबकि पुरुष कैटेगरी से अमित पंघाल (52), विकास कृष्णन (69), आशीष कुमार (75) और सतीश कुमार (+91) ने कोटा हासिल किया था। आंख पर चोट के कारण विकास फाइनल से हट गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा जबकि सिमरनजीत फाइनल में हार गईं। मनीष और हेरिसन के बीच काफी संघर्ष हुआ। हेरिसन के चेहरे से खून गिर रहा था। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हेरिसन ने मनीष को हराया था। मनीष ने कहा कि मेरा ओलिंपिक का सपना पूरा हो गया। वहीं 81 किग्रा कैटेगरी के बॉक्स ऑफ में सचिन कुमार हार गए।

ओलिंपिक में 13 वेट कैटेगरी को शामिल किया गया है
2020 टोक्यो ओलिंपिक में पुरुष वर्ग में 8 कैटेगरी जबकि महिला वर्ग में 5 कैटेगरी को शामिल किया गया है। हमें 9 कैटेगरी का टिकट मिल चुका है। महिला कैटेगरी में 57 किग्रा जबकि पुरुष कैटेगरी में 57, 81, 91 किग्रा के कोटे बाकी हैं। अब मई में वर्ल्ड क्वालिफाइंग इवेंट में हमारे खिलाड़ी उतरेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asian Qualifiers: Manish defeated Harrison; Got 9th quota, also our Olympic best


from Dainik Bhaskar

No comments

Powered by Blogger.