Header Ads

होली की खुशखबरी: पेट्रोल हुआ 9 महीने में सबसे सस्ता, जानें क्या है आज का दाम

पेट्रोल (Petrol) की दामों में भारी गिरावट
होली की खुशखबरी: पेट्रोल हुआ 9 महीने में सबसे सस्ता, जानें क्या है आज का दाम

नई दिल्ली: होली पर अगर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलने की सोच रहे हैं तो अब आपको एक और बहाना मिल गया है. होली से ठीक एक दिन पहले पेट्रोल (Petrol) की दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 23 से 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम 25 से 26 प्रति लीटर कम हुए हैं. 
दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 70.59 रुपये में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल काफी सस्ता हो गया है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.59 रुपये हो गया है. इसी तरह एक लीटर डीजल (Diesel) के लिए 63.26 रुपये हो गया है. 
चार महानगरों में पेट्रोल का भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 70.59 रुपये, 73.28 रुपये, 76.29 रुपये और 73.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.26 रुपये, 65.65 रुपये, 66.24 रुपये और 66.75 रुपये प्रति हो गया है.
4 रुपये और आ सकती है कमी
चीन से कच्चे की मांग में कमी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव में कटौती का सीधा असर घरेूल मार्केट में भी देखने को मिलेगा. 2020 में अब तक पेट्रोल के भाव में 4 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है. इसी तरह डीजल के भाव की बात करें तो साल की शुरुआत से लेकर अब तक 4.15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती हुई है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आती है तो घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3-4 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की उम्मीद है.

from Zee News Hindi: Business News https://ift.tt/2VYdfG6

No comments

Powered by Blogger.