आईएसएल सीजन-6 के फाइनल के बाद संन्यास लेंगे आंद्रे शेम्बरी
दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी के फॉरवर्ड आंद्रे शेम्बरी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल के बाद पेशेवर फुटबाल से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा की। चेन्नइयन को शनिवार को यहां एटीके के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है।
शेम्बरी के रहते अगर चेन्नइयन शनिवार को खिताब जीतती है तो उनका चेन्नइयन के साथ यह पहला और चेन्नइयन का तीसरा खिताब होगा।
शेम्बरी का इस सीजन में चेन्नइयन की सफलता में अहम योगदान रहा है। उन्होंने इस सीजन में अब तक पांच गोल किए और तीन असिस्ट किया है।
शेम्बरी ने एक बयान में कहा, "विदेश में 13 साल तक पेशेवर फुटबाल खेलने के बाद, मुझे लगता है कि मेरे संन्यास लेने और खेल के दूसरे पहलूओं पर भी ध्यान देने का यह सही समय है।"
from India TV: sports Feed
Post a Comment