Header Ads

कोरोना और यस बैंक का बाजार पर कहर, सेंसेक्स में भारी गिरावट, एक मिनट में निवेशकों के 4.57 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली। एक हफ्ते के बाद दूसरी बार कोरोना कहर का भारतीय शेयर बाजार पर टूटा। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में 1400 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी 50 411 अंकों की गिरावट के साथ खुला। निवेशकों के एक मिनट में 4.57 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। जानकारों की मानें तो वैश्विक बाजारों में कोरोना वायरस की वजह से बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमरीकी डाउ और नैस्डैक भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं एशियाई बाजारों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर 1500 अंकों तक नीचे चला गया है। वहीं यस बैंक के शेयरों ने 10 फीसदी तक गोता लगा लिया है। रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयरों में क्रमश: 9 और 14 फीसदी की गिरावट आ गई है। विदेशी निवेशकों की ओर से जोर बिकवाली देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि इस गिरावट के बाद शेयर बाजार 6 महीने के निचले स्तर पर चले गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TJqLdU

No comments

Powered by Blogger.