शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर, निफ्टी में उछाल, रिलायंस में उछाल
नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में तेजी आने और रिलायंस और यस बैंक के शेयरों में तेजी आने की वजह से बाजार मेें उछाल देखने को मिल रहा है। बात सेंसेक्स की करें तो 178 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वही दूसरी ओर निफ्टी में करीब 36 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। इससे पहले बाजार 165 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। आरआईएल के शेयरों में करीब 4 फीसदी कर तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से रिलायंस के मार्केट कैप को एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया था। यह नतीजा यह हुआ कि मुकेश अंबानी को एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवाना पड़ा। अब वो चीन के सबसे अमीर शख्स जैक से पीछे हो गए हैं। अगर रिलायंस के शेयरों में यही तेजी बनी रही तो मुकेश अंबानी एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TUcF9R
Post a Comment