Header Ads

क्या 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा आईपीएल? सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

Will IPL start from April 15? Sourav Ganguly gave a big statement  Image Source : AP

मुंबई। कोविड-19 महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। गांगुली से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘अभी निलंबित रहने देते हैं। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसलिये हमने मैचों को स्थगित किया है।’’

यह पूछने पर कि अगर 15 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो जायेगा तो ज्यादा मुकाबले ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे तो उन्होंने कहा,‘‘देखेंगे क्या होता है। अभी कुछ जवाब देना जल्दबाजी होगी।’’

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं तो गांगुली ने कहा,‘‘किसी के पास कोई विकल्प नहीं है।’’ 

बता दें,  बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया है।’’

दिल्ली सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य संकट के कारण राजधानी में किसी भी खेल गतिविधि को अनुमति नहीं दी जायेगी और इसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। दिल्ली आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू शहर है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कर्नाटक में गुरूवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.