Header Ads

सिगरेट और शराब से 35 गुना बढ़ जाता है सिर और गले के कैंसर का खतरा: विशेषज्ञ

भारत में सिर और गले के कैंसर (एचएनसी) के बढ़ते मामलों के पीछे दो मुख्य कारण तंबाकू और शराब हैं, जो इस खतरे को 35 गुना तक बढ़ा देते हैं, ऐसा विशेषज्ञों का कहना है। सिर और गले के कैंसर (Throat cancer) में आमतौर पर जीभ, मुंह, गले के अन्य हिस्से जैसे ऑरोफैरिंक्स, नासोफैरिंक्स, हाइपोफैरिंक्स, लार ग्रंथियां, नाक गुहा, स्वरयंत्र (वॉयस बॉक्स) आदि शामिल होते हैं।

भारत को दुनिया की सिर और गले के कैंसर की राजधानी

डॉ. मुदित अग्रवाल, यूनिट हेड और सीनियर कंसल्टेंट, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (आरजीसीआईआरसी) ने आईएएनएस को बताया, भारत को दुनिया की सिर और गले के कैंसर (Throat cancer) की राजधानी माना जाता है। भारत में सभी नए पाए गए कैंसर मामलों में से लगभग 17 प्रतिशत सिर और गले के कैंसर(Throat cancer) हैं, जिनमें भारत में पुरुषों में मुंह का कैंसर सबसे आम है। लोगों की जीवनशैली, खासकर उत्तरी क्षेत्रों में, जहां धूम्रपान या तंबाकू का सेवन आम है, सिर और गले के कैंसर (Throat cancer) के उच्च बोझ का एक महत्वपूर्ण कारण है।

यह भी पढ़ें: बड़ी आंत के कैंसर का जल्दी पता लगाने में मददगार होगा नया ब्लड टेस्ट

डॉ. आशीष गुप्ता, मुख्य ऑन्कोलॉजिस्ट, यूनिक हॉस्पिटल कैंसर सेंटर, दिल्ली, जो भारत में कैंसर मुक्त भारत अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा, पश्चिमी देशों (जहां इसका प्रचलन 4 प्रतिशत है) की तुलना में, भारत में सभी कैंसरों में से 27.5 प्रतिशत सिर और गले के कैंसर (Throat cancer) हैं। ये कैंसर हमारी पुरुष आबादी में सबसे आम हैं और महिलाओं में चौथे नंबर पर हैं।

जीवनशैली, बढ़ती उम्र और तंबाकू और शराब की लत बड़ा कारण


डॉ. आशीष ने आईएएनएस को बताया, विशेषज्ञों ने बदलती जीवनशैली, बढ़ती उम्र और तंबाकू और शराब की लत को इसका कारण बताया। "तंबाकू (धुआं या चबाने योग्य रूप), शराब, सुपारी (पान मसाला) और आहार संबंधी कुपोषण आम कारक तत्व हैं जो सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण हैं। तंबाकू और शराब दोनों के अत्यधिक सेवन करने वालों में सिर और गले के कैंसर (Throat cancer) का खतरा 35 गुना अधिक होता है।

यह भी पढ़ें: पुरषों में भी होता है Breast Cancer , शरीर में दिखने लगते हैं ऐसे लक्षण

दुर्भाग्य से, भारत में 60-70 प्रतिशत रोगी देर से आते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश को कठोर इलाज मिलता है जो कुछ हद तक विकृत करने वाला हो सकता है।

मुदित ने कहा, हालांकि, जबड़े के पुनर्निर्माण सर्जरी, कंप्यूटर-आधारित 3डी डिज़ाइनिंग तकनीक और चेहरे के पुनर्जीवन तकनीकों जैसी चिकित्सा प्रगति के साथ, उपचार अब रोगी के पुनर्वास पर जोर देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uN3ELzh

No comments

Powered by Blogger.